- *ब्रेकिंग न्यूज़*
*पश्चिम से उगा सूरज*
*पूर्व विधायक अजयभाउ चौथे भाजपा परिवार में आने पर ढेर सारी शुभकामनाएं*
*आज मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा.शिवराजसिंह चौहानजी,सांसद मा. महाराज सिंधिया जी एवं भाजपा के करिश्माई प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा जी द्वारा सौसर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अजय चौरेजी को भाजपा में प्रवेश दिया ।सम्मान पूर्वक मुख्यमंत्री निवास पर भोजन भी कराया ।जय भाजपा जय शिवराज ।, सौसर क्षेत्र के हमारे पूर्वा विधायक अजयजी चोरे भाजपा में शामिल होने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष उत्साह है क्योंकि उन्होंने बिना भेदभाव के सभी के सुख दु :ख में शामिल होने से सब का मन जीता है हम सबको अजय भाऊ चौरे पर विश्वास है कि वह क्षेत्र की जनता के साथ रहकर क्षेत्र का विकास करेंगे बधाई हो अजय भाऊ हम सबको आप पर विश्वास है आप बीजेपी में रहकर क्षेत्र का विकास कर सकते हो ढेर सारी शुभकामनाएं