ब्रेकिंग न्यूज
बंडूभाऊ चौरागड़े, संवाददाता खापरखेड़ा
कोरोना ईलाज के नाम पर लूटमार
प्रशासन अनजान व जनता परेशान
बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया,कोरोना महामारी के कारण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है, मरीजों को संख्या दिनों दीन बढ़ रही हैं, मरीजों को अस्पतालों में नाही बेड मिल रहे, नही ऑक्सीजन, नाही जीवन रक्षक दवाइयां,वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य सेवा से जुडे कुछ लोग जिन्होंने लोगों की मजबूरियों को पैसा कमाने का जरिया बना लिया है,प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं होने के कारण डॉक्टर, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब,कोरोना महामारी के नाम पर मरीजों को गुमराह कर खुलेआम लुट रहे हैं,सरकार द्वारा निर्धारित की गई रकम से अधिक दाम वसुल कर रहे हैं,इस बात को लेकर प्रशासन अनजान व जनता परेशान दिखाई दे रही हैं,
दुनिया में बहुत कम डॉक्टर हैं जो मरीजों को अच्छा करने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ डॉक्टर सेवा करने के नाम पर सिर्फ धन कमाने में लगे हुए हैं इसमें निजी डॉक्टर जबरदस्त भूमिका निभा रहे हैं धन कमाने के लालच में कुछ डॉक्टरो ने शहर तथा ग्रामीण इलाकों में छोटे बड़े अस्पताल खोल रखे हैं, जब मरीज अपना ईलाज करने के लिए अस्पताल में जाता हैं तो उन्हें गुमराह कर भर्ती करने की सलाह दी जाती हैं,चिकित्सा के नाम पर अनाप शनाप बिल निकाला जाता है,बिल को देखकर मरीज के हाल बेहाल हो जाते है, मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर रुपये कमाने के चक्कर में निजी डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ कर रहे हैं, इस बात को लेकर लोगों में भय व चिंता का माहौल बना हुआ है,समय रहते हुए ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों की जान खतरे में पड़ सकती हैं, इन बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, इस ओर संबंधित शासन व प्रशासन को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरूरत है,अब यह देखना है,गैर जिम्मेदार लापरवाह लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती हैं इस पर आम जनता की नजरें लगी हुई हैं