Home विधानसभा सावनेर सावनेर – कळमेश्वर निर्वाचन क्षेत्र के भुमिहिन पिडीत किसानो की मांगो के...

सावनेर – कळमेश्वर निर्वाचन क्षेत्र के भुमिहिन पिडीत किसानो की मांगो के लेकर को न्याय देने वे.को.ली. (WCL) पंहुचे विधायक डॉ. आशिष देशमुख

33
0

नागपूर
सावनेर कळमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आशिष देशमुख ने निर्वाचन क्षेत्र के भुमिहिन अन्यायग्रस्त किसानो की गत कई वर्षों से चल रही समस्याओंको लेकर न्यायग्रस्त किसांनोके न्याय देने हेतु (WCL) के श्री जे. पी. व्दिवेदी,अध्यक्ष एंवम् सह. प्रबंध निदेशक, नागपुर के साथ २१ डिसेंबर २०२४ को बैठक की। बैठक मे सावनेर तहसिल अंतर्गत कोटोडी, एरणगांव, पटकाखेडी, पंधराखेडी और भानेगाव ऐसे कई गावोंकी समस्याओ की जानकारी विधायक डॉ. आशिष देशमुख ने वे. को. ली. के अध्यक्ष एंवम् सह. प्रबंध निदेशक से ली और जल्द से जल्द भुमिहिन अन्यायग्रस्त किसानोकी मसले हल करेनके निर्देश दिये गये ।

विधायक डॉ. आशिष देशमुख ने अपने चर्चा के दरम्यान सावनेर कळमेश्वर विधानसभा के पिडीत किसांनोकी जमीन अधिग्रहण करते हुये बहुत सारे वादे अनगिनत वादे किये गये थे, जमिन आंवटित सन २०१९ में की गई तभी से ही पिडीत किसानो के रोजगार, रोजी रोटी तथा अनेक समस्या निर्माण हुई है। आज पिडीत किसानो के पास और कोई उदरनिर्वाह का साधन नही होने की वजह से पिडीत किसानोको परेशानी का सामना कर रहे है। इन प्रमुख समस्याओं मे कई पिडित किसानो की जमीन वे. को. ली. व्दारा आंवटित की गई ऐसे पिडित किसानो की प्रमुख समस्याओं मे जो जमीन प्रबंधन व्दारा आंवटित कि गई उनको अभितक मुआवजा नही मिला, पिडित किसानो को नौकरी के आश्वासन देने के बाद भी अभितक पुरा नही किया गया सबसे ज्यादा आवाज विधायक ने किसानोके सातबारा के उपर उठाये, स्थानिक बेरोजगार कि समस्या, भानेगाव कोयला खदान का वेस्टेज पाणी भानेगाव वासीयोंको दिया जाये, वे. को. ली. खदान का वेस्टेज पाणी आजु बाजु के किसनोंकी खेती को दिया जाये, भानेगाव गांव का पुनर्वसन तत्काल किया जाये। इन सभी कार्यों मे उपविभागीय अधिकारी, सावनेर, तहसीलदार सावनेर तथा कलमेश्वर को सहयोग करणे के निर्देश दिये गये और जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निपटारा करते समय स्थानिक लोगो को विश्वास मे लेने के निर्देश विधायक डॉ. आशिष देशमुख ने दिये। सभी समस्याओंका निवेदन विधायक डॉ. आशिष देशमुख ने वे. को. ली. प्रबंधन को सौपा गया। वे. को. ली. प्रबंधन ने समस्याओ के लेकर दो माह के भितर शासन स्तर पर वे. को. ली. प्रबंधन व्दारा पुरा करने का आश्वासन दिया गया ।
बैठक में वे. को. ली. प्रबंधन के श्री जे. पी. व्दिवेदी, श्री सचिन पाटील, श्री एस. के. गोस्वामी, श्री पी. एस. लाल, श्री. आर. के. सिन्हा, श्री शिवकुमार यादव, वे. को. ली. युनियन के प्रमुख तथा निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. राजीव पोतदार, ॲड. प्रकाश टेकाडे, श्री मनोहर कुंभारे, श्री रामराव मोवाडे, श्री मंदार मंगळे, श्री अनिष चौरे, रवी फुलझले, नितीन गोस्वामी और वे. को. ली. से पिडीत अन्य कई अन्यायग्रस्त किसान आदि उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here